आप पीएम किसान सम्मन निधि योजना में नया रजिस्ट्रेशन करें pm kisan yojana new registration

आप pm kisan samman nidhi योजना में अपने घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं बहुत ही आसानी से आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

new registration pm kisan
pm kisan new registration

Pm Kisan New Registration के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा 

1:आधार कार्ड (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए)

2:मोबाइल नंबर

3:खसरा खतौनी इसका इसका रजिस्ट्रेशन नंबर

4:राशन कार्ड नंबर 

आपको सबसे पहले PM KISAN की ऑफिशल साइट पर जाना होगा साइट का लिंक यह pmkisan.gov.in है

यहां पर जाने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर की तरह ही दिखेगा 

new farmer registration pm kisan
new farmer registration


New Farmer Registration

उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा

जिसमे दो  ऑप्शन होगा

Ruler farmer registration

Urban farmer registration

अगर आप गांव से ग्रामीण है तो आपको Ruler farmer registration पर क्लिक करना होगा 

अगर आप शहर से हैं तो आपको Urban farmer registration पर क्लिक करना होगा

उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा 

उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाले

Aadhar number 

mobile number

stateभरने के बाद आपको resend ओटीपी पर क्लिक करे

अब आपके पास चार अंकों का ओटीपी आएगा।

ओटीपी को बॉक्स में भरिए 

इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड दिखाएगा जो कि आप

उसके सामने वाले बॉक्स में कैप्चा कोड भरके सबमिट करें (कैप्चा कोड सेम होना चाहिए)

उसके बाद आपको फिर एक ओटीपी आएगा

जो आपके आधार से मोबाइल नंबर होगा उसपे आयेगा

यह ओटीपी आधार वेरिफिकेशन के लिए होगा 

आपको ओटीपी सामने वाले बॉक्स में डालकर 

आधार वेरीफाई को ओटीपी पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आपको एक नया पेज खुल कर आएगा।

जिसमें पहले से ही कुछ डिटेल आपका भर कर आयेगा जो आपके आधार कार्ड पर होगा।

जो डिटेल उसमें नहीं भरा गया है आप उसे अपने से भर ले।

pm kisan yojana new registration
pm kisan new registration


जैसे

STATE 

किसान जिस भी प्रदेश से हो जैसे उत्तर प्रदेश 

DISTRICT

वाराणसी

SUB DISTRICT

पिंडरा

BLOCK

बड़ागांव 

VILLAGE

कुरु

FARMER NAME

राम जी

GENDER

किसान पुरुष है या महिला 

CATEGORY CAST

आप की जाती की वर्ग में आती हैं sc st obc या जनरल 

TYPE OF FARMER

छोटा किसान 

TYPE OF IDENTITY PROOF

आधार कार्ड रहेगा

AADHAR NUMBER

आधार नंबर रहेगा

Farmer Mather name  

किसान के माता या पिता या पति का नाम 

(अगर किसान महिला है तो उसके पति का नाम)

mobile number 

मोबाइल नंबर 

address  

किसान का पूरा पता 

pin code

आपके गांव का पिन कोड रहेगा 

Land registration id 

यहां पर आप अपना जमीन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा यह क्या होता है इसके लिए यह क्लिक करें

(आपके खसरा खतौनी पर रहेगा)

Ration card number 

किसान का राशन कार्ड नबर ,

अपना राशन कार्ड नंबर कैसे जानेने के लिए यहां क्लिक करें।

Date of birth

किसान का जन्म तारीख जो आपके आधार कार्ड पर हो

Acceptance for PM Kisan Mandhan Yojana ?"

इसमें आपको NO करना है

( आप yes भी कर सकते हैं जिसके लिए आप को कुछ शुल्क देना पड़ेगा (


PM Kisan Mandhan Yojana ?"यह जानने के लिए यहां पर क्लिक करे।


Ownership (Land Holding)

Single O Joint 

किसान अकेला खेत का मालिक हो तो आप Single पर क्लिक करें । 

अगर खेत में एक से अधिक लोगों का नाम हो तो आप ज्वाइन पर क्लिक करें ( जैसे भाई का नाम हो या फिर खेत और किसी का नाम हो तो joint पर क्लिक करें)


ADD LAND DETAIL

Survey/Knata No 

यह भी खतौनी में लिखा होगा

Dag/ Khasra No

यह भी खतौनी में लिखा होगा

Area (In H.)

जो भी आप खतौनी नबर डालेंगे उसी नंबर का का जितना जमीन है उतना ही यहां पर लिखना होगा

जैसे गाटा संख्या 153 में 1.5 हेक्टेयर जमीन है तो आप को 1.5 ही लिखना होगा 

Land Transfer Status 

किसान के पास जमीन कब से है।

2019 के पहले से है तो पहले वाले पर क्लिक करें

अगर 2019 के बाद से है तो बाद पर क्लिक करें 

Land Transfer Detalls

किसान को जमीन कैसे मिला 

जैसे वरासत में मिला आप

स्वयं खरीदे हो 

Land Date Vestingi dd/mm/yy

किसान को जमीन कब से उसके नाम हुआ है 

यह भी खतौनी में लिखा रहेगा 

Patta No /RFA

अगर जमीन पट्टा में मिला है पट्टा नंबर नही है तो नही करना होगा

यह सब भरने के बाद आपकोADD पर क्लिक करें

(अगर आप के पास एक से ज्यादा जमीन है तो आप फिर से add पर क्लिक करके दूसरा जमीन का डिटेल्स भर सकता है ) इसके बाद आप को अपना खेत का रिकॉर्ड डाटा डालना होगा  जो आप के खसरा खतौनी पर मौजूद रहता है


Upload Supporting Documents

इसमें आप खसरा खतौनी की अपलोड करना पड़ेगा जो pdf फार्मेट में होना चाहिए 200 kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए यह सब भरने के बाद आप submit पर ok कर दे । अपना खसरा खतौनी जानने के लिए यहां  क्लिक करे।


इसके बाद आपको एक pmkisan new registration रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसका प्रिंटआउट आप निकल कर रख ले या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर अपने पास रख ले।


इसके बाद आप समय-समय पर अपना स्टेटस चेक करते रहना।

अपना pm kisan new registration स्टेटस  कैसे देखे यह जानने के लिए आया क्लिक करें



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post